,

जबलपुर में नर्मदा घाट पर भव्य दीपोत्सव, 51 हजार दीपों से जगमगाएगा घाट

Author Picture
Published On: 19 October 2025

MP की संस्कारधानी जबलपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर चार सालों से चल रही परंपरा इस बार भी कायम रहेगी। रविवार 19 अक्टूबर को शाम 6 बजे गौरीघाट पर मां नर्मदा के पावन तट को करीब 51 हजार दीपों से सजाया जाएगा। श्रद्धालु दीपों की जगमगाहट में आस्था और दिव्यता का अद्भुत अनुभव करेंगे। घाट की रौशनी में पूरा क्षेत्र चमक उठेगा और उपस्थित लोग मां नर्मदा के आंचल में दीप जलाकर अपने परिवार और मित्रों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे।

मुख्य अतिथि

इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, भाजपा विधायक, साधु-संत और बड़ी संख्या में जबलपुरवासियों की उपस्थिति होगी। मंत्री राकेश सिंह ने सभी से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस उत्सव में शामिल हों और दीप जलाकर इस परंपरा को जीवित रखें। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर अपने क्षेत्र, शहर, प्रदेश और राष्ट्र की समृद्धि के लिए दीप जलाएं और इस आयोजन को यादगार बनाएं।”

फायर शो और रंगोली

इस साल दीपोत्सव को और खास बनाने के लिए बनारस की तर्ज पर फायर शो आयोजित किया जाएगा। घाट पर भव्य रंगोली बनाई जाएगी और लेजर शो के जरिए दीपों की रोशनी को और आकर्षक बनाया जाएगा। दूधिया रौशनी और लेजर शो का मेल पूरे घाट को दिव्य दृश्य में बदल देगा। इसके अलावा, मां नर्मदा की भव्य महाआरती भी आयोजित होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।

प्रशासन की तैयारियां पूरी

जिला प्रशासन और नगर निगम ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी भव्य और भावनात्मक होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी कदम सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस त्योहार का आनंद ले सकें।

सामूहिक उत्सव का संदेश

इस दीपोत्सव के माध्यम से शहरवासियों को एक साथ आकर अपने घर, नगर और देश की समृद्धि के लिए दीप जलाने का संदेश भी दिया जाएगा। नर्मदा घाट की रौशनी और उत्सव का माहौल लोगों को पारंपरिक संस्कृति और आस्था से जोड़ते हुए एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा। इस दिव्य आयोजन में हिस्सा लेने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वे समय पर पहुंचें और इस सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp