जबलपुर जिले में पाटन विधानसभा क्षेत्र के मेहगवां स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-52 के BLO इंद्रराज सिंह ठाकुर ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे जिले में पहली बार पूरा किया गया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के दौरान इंद्रराज सिंह ने अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं का सत्यापन किया और फिर हर एक व्यक्ति का गणना पत्रक भरवाकर पूरे डेटा को डिजिटाइज भी कर दिया। इस मेहनत और जिम्मेदारी को देखते हुए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने इंद्रराज सिंह को प्रशस्ति पत्र सौंपा। सम्मान के साथ उन्हें एक हजार रुपये का इनाम भी दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची को सही और अपडेट रखना बेहद जरूरी काम है और इंद्रराज सिंह ने इसे पूरी ईमानदारी और समय पर पूरा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हर बीएलओ इसी तरह काम करे तो चुनाव की तैयारियां और भी मजबूत होंगी।
ऑनलाइन डिजिटाइजेशन
करीब 595 मतदाताओं वाले इस मतदान केंद्र में हर एक व्यक्ति का घर-घर जाकर सत्यापन करना आसान काम नहीं था। इंद्रराज सिंह ने न सिर्फ यह जिम्मेदारी पूरी की, बल्कि सभी फॉर्म का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन भी बिना किसी गलती के पूरा किया। जिले में इस तरह शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले वे पहले बीएलओ बने हैं। कार्यक्रम में पाटन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। कलेक्टर ने इंद्रराज के साथ उनके सहयोगी पटवारी रजत कुमार कोरी को भी सम्मानित किया। उन्होंने भी सत्यापन कार्य में बड़ा योगदान दिया था।
कलेक्टर ने किया सम्मानित
कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में मतदाता पहचान और सूची की सटीकता चुनावी प्रक्रिया का अहम हिस्सा बनने वाली है। ऐसे में इस तरह का काम बाकी कर्मचारियों के लिए मिसाल है। इंद्रराज सिंह के इस प्रयास ने न सिर्फ विभाग का काम आसान किया है, बल्कि आम मतदाताओं का भरोसा भी बढ़ाया है कि उनकी जानकारी सही तरीके से दर्ज हो रही है।
