,

जबलपुर: बारिश में बहा लोडिंग ऑटो, चालक की बची जान; ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से निकाला

Author Picture
Published On: 18 August 2025

जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। हिरन नदी पर बने पुल को पार करते समय एक लोडिंग ऑटो तेज बहाव में बह गया। चालक किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन ऑटो और सामान पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने ऑटो को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में पानी का बहाव कम होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और रस्सी की मदद से ऑटो को बाहर निकाला। घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है।

बारिश में खतरा

ग्राम गनियारी से गुजरने वाली हिरन नदी पर बना यह पुल हर बारिश में खतरा बन जाता है। पानी का स्तर बढ़ते ही पुल डूब जाता है और लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार करने को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल की ऊंचाई बेहद कम है। बारिश के दो से तीन महीने यहां पानी ऊपर से बहता है। कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला।

टूटा संपर्क

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट जाता है। मरीजों को अस्पताल ले जाना हो या बच्चों को स्कूल भेजना, सभी काम प्रभावित होते हैं। वर्षों से पुल को ऊंचा कराने की मांग की जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp