,

MP हाईकोर्ट में बड़ा फेरबदल, जस्टिस विवेक रूसिया अब जबलपुर में प्रशासनिक जज

Author Picture
Published On: 7 November 2025

MP हाईकोर्ट में एक अहम बदलाव हुआ है। इंदौर बेंच में लंबे समय से पदस्थ जस्टिस विवेक रूसिया को अब मुख्य पीठ जबलपुर भेजा गया है। वे यहां अगले प्रशासनिक न्यायाधीश के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। यह फेरबदल जस्टिस अतुल श्रीधरन के इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादले के बाद किया गया है। जस्टिस रूसिया सोमवार, 10 नवंबर से जबलपुर में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

जस्टिस आनंद पाठक रहेंगे ग्वालियर में

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में जस्टिस आनंद पाठक प्रशासनिक जज के तौर पर पहले से कार्यरत हैं और वहीं अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। हाईकोर्ट प्रशासन ने नए रोस्टर के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल ग्वालियर बेंच की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा।

जबलपुर में विवेक अग्रवाल

मुख्य पीठ जबलपुर में जस्टिस विवेक अग्रवाल यथावत रहेंगे। वहीं इंदौर बेंच में अब जस्टिस विजय कुमार शुक्ला को सीनियर जज का पदभार दिया गया है। हालांकि, उनके प्रशासनिक जज बनने के आधिकारिक आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन संभावना है कि अगले कुछ दिनों में यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी किया नया रोस्टर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट प्रशासन ने हाल ही में नया रोस्टर जारी किया है, जिसमें जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर तीनों बेंचों में जजों की नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। इस फेरबदल को हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली को और सुचारू बनाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।

टॉप 5 जजों की सूची

जज का नाम पद / जिम्मेदारी
जस्टिस संजीव सचदेवा चीफ जस्टिस
जस्टिस विवेक रूसिया प्रशासनिक जज (जबलपुर)
जस्टिस आनंद पाठक प्रशासनिक जज (ग्वालियर)
जस्टिस विवेक अग्रवाल जबलपुर बेंच
जस्टिस विजय कुमार शुक्ला सीनियर जज (इंदौर)

 

हाईकोर्ट सूत्रों का कहना है कि यह फेरबदल नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, ताकि तीनों बेंचों में प्रशासनिक कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से हो सकें। जस्टिस विवेक रूसिया को उनके अनुभव और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाना जाता है। उनके जबलपुर आने से उम्मीद है कि मुख्य पीठ के प्रशासनिक कामकाज को नई गति मिलेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp