, ,

16 अगस्त को MP में धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी, भोपाल के इस्कॉन मंदिर में सबसे बड़ा आयोजन

Author Picture
Published On: 16 August 2025

भोपाल | देशभर में शनिवार, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और संस्कृति के अद्भुत संगम के साथ मनाया जाएगा। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के प्रमुख शहरों तक मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे, जिनमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। बिरला मंदिर और पटेल नगर इस्कॉन मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भक्तों ने भी अपने घरों में झूले और पूजन स्थल सजाकर उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भोपाल में सबसे बड़ा आयोजन

पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रदेश का सबसे बड़ा जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह इस मंदिर की पहली जन्माष्टमी होगी। वहीं, मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 2 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा। यहां 1000 से अधिक बच्चे ‘बाल गोपाल’ की वेशभूषा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गोपालकृष्ण का अभिषेक किया जाएगा और मुख्यमंत्री बच्चों को माखन-मिश्री, लड्डू गोपाल का विग्रह, मोरपंख और ‘हर घर गोकुल’ के प्लेकार्ड भेंट करेंगे।

3D रंगोली

स्वामी प्रभुपाद मार्ग स्थित कोलार इस्कॉन मंदिर में राधा-गोविंद को नासिक, पुणे, मुंबई और इंदौर से मंगाए गए फूलों से बनी विशेष फ्लॉवर ड्रेस पहनाई जाएगी। परिसर को वृंदावन जैसा स्वरूप देने के लिए 9 एकड़ में सजावट की गई है। दिनभर 300 क्विंटल फलाहारी प्रसाद वितरित होगा। रात 10 बजे अभिषेकम और ठीक 12 बजे महाआरती होगी। मंदिर में वैदिक चित्रावली, सेल्फी जोन और बच्चों के लिए किड्स जोन भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर में विशेष कार्यक्रम

ग्वालियर के कृष्ण मंदिर में इस बार 100 करोड़ रुपए के आभूषणों से राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया जाएगा। उज्जैन के सांदीपनी आश्रम में भव्य सजावट की गई है। इंदौर के इस्कॉन और यशोदा मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp