,

बिजली कंपनियों में 49 हजार से ज्यादा नए पद मंजूर, MP के युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा मौका

Author Picture
Published On: 9 July 2025

इंदौर | MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को बड़ी सौगात मिली है। मंत्रिपरिषद ने बुधवार को कंपनियों की नई संगठनात्मक संरचना को मंजूरी दे दी, जिससे 49,263 नए नियमित पदों का रास्ता साफ हो गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों में अब कुल 77,298 पद स्वीकृत होंगे। उन्होंने वर्ष 2011 के बाद इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कंपनियां होंगी सशक्त

तोमर ने कहा कि यह निर्णय बिजली वितरण कंपनियों को न सिर्फ सशक्त बनाएगा, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर सृजित होंगे। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्तमान संविदा कर्मचारियों की सेवाएं पूर्ववत बनी रहेंगी। इससे कंपनियों में संतुलन और अनुभव दोनों बरकरार रहेगा। 2011 में प्रदेश में 91 लाख बिजली उपभोक्ता थे, जो अब बढ़कर 1.77 करोड़ हो गए हैं। इसके साथ ही, विद्युत ढांचे का भी जबरदस्त विस्तार हुआ है।

तकनीकी ढांचे में इजाफा

  • 33/11 केवी उपकेन्द्र: 2745 से बढ़कर 4409
  • डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर: 2.8 लाख से बढ़कर 10.61 लाख
  • 11 केवी लाइन: 2 लाख से बढ़कर 4.5 लाख सर्किट किमी
  • एलटी लाइन: 39 हजार से बढ़कर 61,600 सर्किट किमी
  • 13 केवी लाइन: 3.48 लाख से बढ़कर 5.2 लाख सर्किट किमी

नए पदों पर होगी सीधी भर्ती

  • 211 सहायक यंत्री
  • 1339 जूनियर इंजीनियर
  • 8094 लाइन सहायक
  • 20,118 लाइन परिचारक
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp