,

उज्जैन में आज मनाया जाएगा MP स्थापना दिवस, कालिदास अकादमी में होगा रंगारंग कार्यक्रम

Author Picture
Published On: 1 November 2025

शनिवार को पूरा उज्जैन प्रदेश गौरव के रंग में रंगने वाला है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय मुख्य आयोजन इस बार कालिदास अकादमी परिसर के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में होने जा रहा है। यहां मंच सजेगा, रोशनी झिलमिलाएगी और शहर के बच्चे अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को जश्नमय बना देंगे। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही उत्साह भरे माहौल में होगी। अतिथियों के आगमन के साथ ही सबसे पहले विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाएगा। यहां स्वसहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग की वस्तुएं और विभिन्न विभागों की योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी। इन स्टॉल्स के जरिए लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे सरकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं और किस तरह महिलाओं के समूह आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से होगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहेंगे। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विकास और जनकल्याण योजनाओं पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

आकर्षण का केंद्र

हर बार की तरह इस बार भी मंच पर बच्चों की प्रस्तुतियां सबसे ज्यादा ध्यान खींचेंगी। अशासकीय कालिदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी मालवा की परंपरा और संस्कृति को दर्शाने वाला मालवी लोकनृत्य पेश करेंगे। वहीं सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के छात्र राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे। ढोल, चंग और तालियों की थाप के बीच दर्शक भी तालमेल में झूम उठेंगे।

नागरिकों से अपील

इस पूरे आयोजन का मकसद सिर्फ कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की उपलब्धियों को जनता के सामने लाना है। बीते वर्षों में उज्जैन और पूरे प्रदेश में हुए विकास कार्यों की झलक प्रदर्शनी और मंचीय प्रस्तुति दोनों के जरिए दिखाई जाएगी। जिले के प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश की प्रगति का हिस्सा बनें। शहर के स्कूलों में भी दिनभर स्थापना दिवस से जुड़ी प्रतियोगिताएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp