मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश को पर्यटन की एक बड़ी सौगात मिली है। उज्जैन में अब एयरपोर्ट भले ही अभी न बना हो, लेकिन आसमान की उड़ान शुरू हो गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ की शुरुआत की। इस सेवा के तहत पर्यटक अब इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर, भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी और जबलपुर-बांधवगढ़-कान्हा जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की हवाई यात्रा कर सकेंगे।
40 मिनट में भोपाल से उज्जैन की दूरी तय
स्थापना दिवस पर जब यह सेवा शुरू हुई तो चार हेलीकॉप्टर एक साथ भोपाल से उड़े। इनमें से दो हेलीकॉप्टर सीधे उज्जैन पहुंचे। मात्र 40 मिनट में उज्जैन पहुंचने वाले इन हेलीकॉप्टरों का पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर जोरदार स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों की थाप पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों का तिलक लगाकर और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।
विशेष अतिथि पहुंचे उज्जैन
पहली उड़ान में बालाजी ग्रुप के चेयरमैन विकास मूंदड़ा, दौलतराम इंजीनियरिंग के पुलकित शर्मा, भोपाल की महापौर मालती राय, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर और संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी शामिल थे। जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा, माहौल उत्साह और तालियों से गूंज उठा।
स्वागत में जुटे स्थानीय प्रतिनिधि
इस मौके पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर रौशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा मौजूद रहे। सभी ने इसे उज्जैन के पर्यटन विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
पर्यटन के नए युग की शुरुआत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से वर्चुअल जुड़कर कहा कि यह सेवा न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि धार्मिक और प्राकृतिक धरोहरों को दुनिया के सामने नए रूप में पेश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को जल्द ही इंटर-स्टेट हवाई कनेक्टिविटी वाला देश का पहला राज्य बनाने की दिशा में काम पूरा होने वाला है।
लोगों में उत्साह, बुकिंग शुरू
सेवा की शुरुआत के साथ ही उज्जैन और भोपाल के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने हेलीकॉप्टर राइड के लिए बुकिंग में रुचि दिखाई है। पर्यटन विभाग का मानना है कि इस सेवा से प्रदेश में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
