,

अब बाइक नहीं, कार के साइलेंसर पर नजर; उज्जैन में बदमाशों का नया टारगेट

Author Picture
Published On: 31 July 2025

उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में अब घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं रहीं। जहां पहले केवल बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती थीं, वहीं अब शातिर चोरों ने कारों के साइलेंसर चुराना शुरू कर दिया है। ताजा मामला देसाई नगर का है, जहां एक मारुति ईको का साइलेंसर निकालकर बदमाश फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित ने दी जानकारी

पीड़ित संजय गौड़ ने बताया कि उनकी कार (MP-13-CB-9474) हमेशा की तरह घर के बाहर खड़ी थी। अगली सुबह जब उन्होंने गाड़ी स्टार्ट की, तो उसमें तेज और अजीब आवाज आई। उन्हें कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ, तो वह तुरंत मैकेनिक के पास पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि कार का साइलेंसर ही गायब है।

संदेह होने पर उन्होंने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो रात के समय दो संदिग्ध युवक उनकी गाड़ी के पास आकर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। उन्होंने बड़ी सफाई से साइलेंसर को निकाला और कुछ ही मिनटों में मौके से फरार हो गए।

मामला दर्ज

जानकारों के अनुसार, मारुति ईको जैसी कारों के साइलेंसर में प्लेटिनम, ब्लेडियम और रेडियम जैसी कीमती धातुएं होती हैं, जिन्हें कबाड़ी बाजार में महंगे दामों पर बेचा जा सकता है। यही वजह है कि हाल के दिनों में इस तरह की चोरियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। संजय गौड़ की शिकायत के आधार पर माधवनगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

इस घटना ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे या घर के बाहर पार्क करते हैं। अब सिर्फ बाइक या कार की चोरी नहीं, बल्कि उसके कीमती पार्ट्स पर भी चोरों की नजर है।

सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, वाहन मालिकों को भी सलाह दी जा रही है कि वे रात के समय वाहन पार्किंग में खड़ा करें और आसपास निगरानी के लिए कैमरे जरूर लगवाएं, ताकि ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp