गुरुवार को बगहा में आयोजित चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर बोलते हुए विपक्ष पर तीखे आरोप लगाए और NDA की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच यह स्पष्ट हो गया है कि 14 नवम्बर को नतीजे NDA के पक्ष में आएंगे।
शाह ने रैली में कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के बड़े किस्से उन्हीं के परिवार से जुड़े हैं। उन्होंने चारा घोटाला, बाढ़ राहत में गड़बड़ी और आय से अधिक संपत्ति जैसे घटनाओं का जिक्र करते हुए लालू-राबड़ी पर तीखा हमला किया। उनके शब्दों में, “इन्होंने बिहार का विकास नहीं होने दिया, जबकि हमारी सरकार ने काम किए।”
सुरक्षा पर निशाना
रैली में शाह ने यह भी कहा कि यदि विपक्ष की सरकार बनी तो घुसपैठ और कानून-व्यवस्था की समस्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकी गिरोहों को सबक सिखाया है और सुरक्षा नीतियों के जरिए जनता की रक्षा पर जोर दिया है। उन्होंने चुनाव में ‘कट्टा लहराने वाली’ और ‘सख्त सुरक्षा’ की तस्सली के बीच विकल्प पूछते हुए वोटरों से NDA का समर्थन मांगा।
बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूँ कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें।
आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। घुसपैठियों और…
— Amit Shah (@AmitShah) November 6, 2025
महिलाओं को आर्थिक मदद का वादा
शाह ने महिलाओं के नाम पर भी कई दावे दोहराए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 10,000 रुपये बांटे जा रहे हैं और भविष्य में 2,00,000 रुपये तक का समर्थन दिया जाएगा ताकि महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे वोट खरीदने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन पैसा बांटना किसी रोक-टोक से परे है।
14 नवम्बर को बदलाव आएगा
शाह ने भरोसा जताया कि 14 नवम्बर की काउं्टिंग में राहुल और लालू के दलों का नामोनिशान मिट जाएगा और NDA बहुमत के साथ सत्ता में आएगा। उन्होंने महागठबंधन पर संगठनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी दलों में न तो एक स्पष्ट नीति है और न ही एक बुनियादी नेतृत्व।
रैली में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दी। विपक्ष और प्रशासन की ओर से अभी इस भाषण पर कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।
