पूर्णिया के कसबा विधानसभा में सोमवार को NDA की बड़ी जनसभा रखी गई थी। उम्मीद थी कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और बीजेपी की स्टार प्रचारक रेखा गुप्ता मंच संभालेंगी, लेकिन मौसम ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। तेज हवा और बारिश के चलते उनका हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सका और उन्हें दिल्ली में ही रुकना पड़ा। हालांकि, उनके ना आने के बाद भी कसबा टाउन के एमएल आर्य कॉलेज चौक पर सभा हुई और लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। उन्होंने कहा कि कसबा के लोग अब समझ चुके हैं कि कौन सिर्फ वादे करता है और कौन धरातल पर काम करता है।
सभा में NDA प्रत्याशी और LJP (रामविलास) के नितेश कुमार सिंह ने मंच संभालते ही कहा, “पिछले 20 सालों में NDA ने बिहार की तस्वीर बदल दी है। अब कसबा की बारी है। जो बनवास पिछले 15 सालों से कायम है, उसे इस बार तोड़ देंगे। हर गली में विकास पहुंचाएंगे और एक नया कसबा बनाएंगे।”
कांग्रेस पर कसा तंज
नितेश सिंह ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां से लगातार तीन बार कांग्रेस के विधायक चुने गए, लेकिन गांव की सड़कें आज भी कीचड़ में डूबी हैं। कसबा को विकास से जोड़ने वाली योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह गईं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में NDA सरकार है, तो कसबा को भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ना चाहिए।
तीन तरफ से मुकाबला
कसबा विधानसभा इस बार चर्चाओं में है। यहां मुकाबला NDA के नितेश सिंह, कांग्रेस के मो. इरफान आलम, और कांग्रेस के बागी मो. आफाक आलम के बीच जमकर हो रहा है। इसके अलावा पूर्व विधायक प्रदीप दास भी निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला असल में इन्हीं चार के बीच सिमटा दिख रहा है।
