नई दिल्ली | रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी चिंता नियमित आमदनी की कमी होती है। खासतौर पर तब, जब आपकी नौकरी में पेंशन की सुविधा न हो। ऐसे में रिटायरमेंट की योजना पहले से बनाना बेहद जरूरी हो जाता है। हर व्यक्ति अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग जरूर करता है, ताकि भविष्य में कोई आर्थिक संकट न हो। बचत को सिर्फ संभाल कर रखने से काम नहीं चलता, उसे सही जगह निवेश करना भी जरूरी होता है। ऐसी जगह जहां पैसा न केवल सुरक्षित रहे, बल्कि उस पर अच्छा और नियमित रिटर्न भी मिले। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) एक भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आती है। यह स्कीम न केवल आपके निवेश को पूरी तरह सुरक्षित रखती है, बल्कि हर महीने आपको एक निश्चित और गारंटीड इनकम भी देती है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme – POMIS) खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों, रिटायर्ड लोगों, और सेफ इन्वेस्टमेंट चाहने वालों के लिए बेहतरीन और सुरक्षित निवेश विकल्प है, जो लम्बे समय तक चलने वाली योजना हैं।
MIS की विशेषताएं
पोस्ट ऑफिस MIS में निश्चित मासिक आय (Guaranteed Monthly Income) मिलती है, जिससे निवेशक को उसकी जमा राशि पर हर महीने एक तय ब्याज मिलता है, जिससे मासिक आमदनी सुनिश्चित होती है। ब्याज दर (Interest Rate) सरकार द्वारा हर तिमाही में तय की जाती है। इसका समय जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4% प्रति वर्ष है
न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा में लोग न्यूनतम निवेश ₹1,000 व्यक्तिगत खाते में अधिकतम: ₹9 लाख संयुक्त खाते में अधिकतम: ₹15 लाख कर सकते है। स्कीम की अवधि 5 वर्ष (60 महीने) की होती है। 5 साल बाद मूल राशि वापस मिलती है। दो या तीन व्यक्तियों का संयुक्त खाता खोला जा सकता है। ब्याज सभी खाताधारकों को समान रूप से बाँटा जाता है।
ब्याज भुगतान का तरीका हर महीने की एक तय होती है, जिससे फिक्स्ड तारीख को ब्याज सीधे बचत खाते में ट्रांसफर किया जाता है। खाता खोलते समय या बाद में नामांकन किया जा सकता है, जिससे निवेशक की मृत्यु के बाद पैसा नॉमिनी को मिल सके। MIS पर लोन की सुविधा नहीं है और न ही इसे दूसरे पोस्ट ऑफिस में तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है
कैसे होती है कमाई?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आप जो अमाउंट योजना में निवेश करते हैं। वहीं आपको हर महीने किस्त के रूप में मिलता है। इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप हर महीने अपनी मोटी कमाई कर सकते हैं।
यह स्कीम कौन करे इस्तेमाल
- 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति
- नाबालिग के नाम पर अभिभावक
- मानसिक रूप से असमर्थ व्यक्ति के लिए गार्जियन
- अधिकतम 3 लोगों तक का ज्वाइंट अकाउंट