,

तेज प्रताप यादव ने जारी की जनशक्ति जनता दल की पहली उम्मीदवार सूची, 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित

Author Picture
Published On: 13 October 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राज्य की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है। आरजेडी से अलग होकर नई राह चुनने वाले तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी “जनशक्ति जनता दल” के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कुल 21 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें खुद तेज प्रताप यादव भी शामिल हैं।

महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वे अपने पुराने क्षेत्र महुआ विधानसभा सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। यही सीट उनके राजनीतिक करियर की शुरुआती पहचान रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव “जनता बनाम परिवारवाद” की लड़ाई होगी। तेज प्रताप का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे इस चुनाव में न सिर्फ नीतीश कुमार सरकार, बल्कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी को भी चुनौती देने के मूड में हैं।

नया सियासी समीकरण

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने “जनशक्ति जनता दल” नाम की नई पार्टी का गठन किया था। तब से ही वे लगातार अपने परिवार और आरजेडी नेतृत्व पर निशाना साधते आ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम आरजेडी के पारंपरिक वोट बैंक को विभाजित कर सकता है, खासकर यादव और मुस्लिम मतदाताओं में।

जनता की राजनीति करूंगा: तेज प्रताप

लिस्ट जारी करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा,

“अब बिहार में बदलाव का समय है। जो राजनीति केवल कुर्सी के लिए हो रही है, उसे जनता नकार देगी। हम जनता के मुद्दों पर, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।”

उन्होंने कहा कि जनशक्ति जनता दल न सिर्फ विपक्ष का विकल्प बनेगी, बल्कि एक ईमानदार और जनसमर्थक राजनीति की दिशा तय करेगी।

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

क्रमांक विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
1 महुआ तेज प्रताप यादव
2 मनेर शंकर यादव
3 बेलसन विकास कुमार कवि
4 बख्तियारपुर गुलशन यादव
5 शाहपुर मदन यादव
6 पटना साहिब मीनू कुमारी
7 महुआर जय सिंह राठी
8 हिसुआ रवि राज कुमार
9 बिक्रमगंज अजीत कुशावाहा
10 जगदीशपुर नीरज राय
11 अत्री अविनाश
12 वजीरगंज प्रेम कुमार प्रत्याशी
13 बेनीपुर अवध किशोर झा
14 दुमाओ दिनेश कुमार सूर्या
15 गोविंदगंज आशुतोष प्रत्याशी
16 मधेपुरा संजय यादव
17 नरकटियागंज तौरीफ रहमान
18 बरौली धर्मेंद्र क्रांतिकारी
19 कुचायकोट ब्रज बिहारी भट्ट
20 बनियापुर पुष्पा कुमारी
21 मोहिउद्दीन नगर सुरभि यादव

बिहार की सियासत में नई चुनौती

तेज प्रताप की इस घोषणा से बिहार की राजनीति में नई सरगर्मी आ गई है।
आरजेडी खेमे में जहां असहजता देखी जा रही है, वहीं एनडीए और जेडीयू के लिए भी यह नया समीकरण सिरदर्द साबित हो सकता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि “लालू परिवार” का यह बागी बेटा कितनी दूर तक अपनी राजनीतिक नाव को आगे बढ़ा पाता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp