भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 का दूसरा टेस्ट, गेंदबाजों ने भारत को बढ़त दिलाई

Author Picture
Published On: 7 October 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का दूसरा टेस्ट मंगलवार से खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 135 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पारी की शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए, यानी भारत को सिर्फ 12 रनों की मामूली बढ़त मिली।

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान आयुष महात्रे और विहान मल्होत्रा ने की। आमतौर पर ओपनर वैभव सूर्यवंशी की यह पारी होती है, लेकिन इस मैच में वैभव को ओपनिंग नहीं मिली। विहान महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वैभव ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था।

विकेट

टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही। वेदांत त्रिवेदी ने 25 रन, राहुल कुमार 9, हरवंश पंगलिया 1 और खिलान पटेल 26 रन बनाकर आउट हुए। दिन का अंत हेनिल पटेल 22 और दीपेश देवेंद्रन 6 रन बनाकर नाबाद रहे, जिन्होंने विकेट गिरने से रोक रखा।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही ओवर में सिमन बज को खो बैठी। इसके बाद जेड होलिक केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। हेनिल ने एलेक्स टर्नर को पवेलियन भेजा। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन एलेक्स ली यंग ने बनाए।

बल्लेबाजी पूरी तरह दबा दी

भारत के लिए हेनिल और खिलान ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहन के हिस्से दो विकेट आए और दीपेश को एक विकेट मिला। इस गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह दबा दी।

पहले दिन का खेल दिखाता है कि भारतीय अंडर-19 टीम गेंदबाजी में मजबूत है, लेकिन बल्लेबाजी में थोड़ी सावधानी की जरूरत है। भारत को अगले दिन मैच में अपनी बढ़त को मजबूत करने और ऑस्ट्रेलिया को फिर से दबाव में लाने की चुनौती होगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp