क्रिकेट के चमकते सितारे संजू सैमसन ने आज मनाया 30वां जन्मदिन, फैंस की बधाइयों की लगी कतारे

Author Picture
Published On: 11 November 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन ने आज 11 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दुनियाभर से मिल रही हैं। संजू अपनी आक्रामक बैटिंग और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें हमेशा पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए। कई बार जब उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला, तो टीम में लगातार बदलाव और अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर खेलना उनकी प्रदर्शन स्थिरता में चुनौती बन गया। संजू ने कहा कि उन्हें खेल से प्यार है और उन्हें बैटिंग पोजीशन बदलने से फर्क नहीं पड़ता।

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन आज 30 साल के हो गए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए मशहूर सैमसन को राष्ट्रीय टीम में उतना अवसर नहीं मिला जितना उनके टैलेंट के अनुसार होना चाहिए। वहीं, आईपीएल 2026 ट्रेडिंग में वे चर्चा में हैं, क्योंकि सीएसके ने उन्हें जडेजा के साथ स्वैप डील में शामिल किया है।

संजू सैमसन की नेटवर्थ

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन की नेटवर्थ 2025 में लगभग 75 से 83 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैच फीस मिलती है और भारतीय टीम के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी भी है। संजू की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत आईपीएल है, जहां उन्होंने साल 2012 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए अपना करियर शुरू किया था।

IPL यात्रा रही काफी दिलचस्प

संजू सैमसन की आईपीएल यात्रा काफी दिलचस्प रही है। उन्हें शुरूआत में केकेआर ने सिर्फ 18 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने केकेआर के लिए कोई मैच नहीं खेला। इसके बाद 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 13 लाख रुपये में खरीदा। अगले ही साल संजू की सैलरी बढ़कर 5 करोड़ रुपये हो गई, और 2021 तक राजस्थान ने उन्हें अगले चार सीजन में कुल 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया। 2022 में राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया, वहीं 2025 में भी उनकी सैलरी 18 करोड़ रुपये ही रही।

आलीशान घर में रहते हैं संजू

30 साल के भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन अपने आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। संजू ने वॉकमेटसिंगल.आईडी, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑफिशियल, यूनिमोनी इंडिया, सालपिडो, जिलेट जैसी कई ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील की हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है। उनके पास केरल के अलावा बेंगलोर, मुंबई और हैदराबाद में भी संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है। वहीं, केरल में उनका बंगला करीब 6 करोड़ रुपये का है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp