ICC महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट की दो दिग्गजों ने रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है। टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान मज़बूती से कायम रखा है। इंग्लैंड की नेट स्किवर-ब्रंट पर उनकी बढ़त अब 83 अंकों की हो गई है। मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 88 रनों की पारी उनका ताजा उदाहरण है। इसके अलावा, उन्हें हाल ही में सितंबर 2025 में ‘आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवॉर्ड भी मिला था। यह सम्मान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
दीप्ति शर्मा ने किया धमाका
गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने भी अपनी ताकत दिखाई है। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में 13 विकेट लिए हैं और रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अभी भी टॉप पर बनी हुई हैं। दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत के लिए बड़े मैचों में गेम बदलने वाला साबित हो रहा है। उनके तेज और सटीक बॉलिंग ने विरोधियों को हमेशा मुश्किल में डाला है।
अन्य खिलाड़ियों की छाप
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भी लगातार शतक बनाकर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। दक्षिण अफ्रीका की तंजनिम ब्रिट्स और भारत की हरमनप्रीत कौर ने भी टॉप 20 में जगह बनाई है।
पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा है। गेंदबाजों में नाशरा संधू, सादिया इकबाल और फातिमा सना की जबरदस्त प्रगति देखने को मिली है। फातिमा सना ने ऑलराउंडर्स की सूची में पांच स्थान की छलांग लगाकर 15वें पायदान पर पहुंची हैं। श्रीलंका की कप्तान चामारी अटापट्टू भी एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर आ गई हैं।
