IND W vs PAK W: कोलंबो में वर्ल्ड कप मैच में टॉस को लेकर विवाद, पाकिस्तान को मिला टॉस का फायदा

Author Picture
Published On: 5 October 2025

भारत और पाकिस्तान (IND W vs PAK W) के बीच कोलंबो में खेला जा रहा ICC महिला वर्ल्ड कप मैच टॉस को लेकर विवादों में आ गया है। इस मैच में टॉस के समय पाकिस्तान को फेवर करने के आरोप लगे हैं। वायरल हुए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि मैच रैफरी ने टॉस के फैसले में गलती की।

क्या हुआ टॉस में

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि फातिमा ने टॉस के लिए टेल्स चुना था। लेकिन मैच रैफरी शैंड्रा फ्रिट्ज ने कहा कि हेड आया और इसी के आधार पर हेड घोषित कर दिया। फातिमा चुप रहीं और उन्होंने फैसला किया कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी। इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या रैफरी की गलती जानबूझकर हुई या यह असावधानी थी।

देखें वीडियो

टॉस का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि कप्तान टेल्स मांग रही थीं, लेकिन रैफरी ने हेड ही घोषित कर दिया। इस पर दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। कई लोगों ने इसे फिक्सिंग या बेईमानी का मामला भी कह डाला। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि रैफरी ने ऐसा क्यों किया।

भारत की टीम का रुख

इस मैच में भारत की महिला टीम ने भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने की नीति अपनाई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया। यह नीति भारत की पुरुष टीम ने पहले ही एशिया कप-2025 में अपनाई थी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मैच खेले गए थे और तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था।

टॉस विवाद के बाद यह मैच सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा। सोशल मीडिया और क्रिकेट फोरम पर लोग इस टॉस के फैसले को लेकर बहस कर रहे हैं। भारतीय दर्शकों ने रैफरी की गलती को लेकर नाराजगी जताई है। वहीं पाकिस्तान समर्थक इसे सही निर्णय मान रहे हैं।

टॉस के बाद का खेल

फातिमा सना के फैसले के अनुसार पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी शुरू की। भारतीय टीम अब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी। खेल के दौरान टॉस विवाद के कारण दर्शकों और विशेषज्ञों की नजरें इस मैच पर बनी हुई हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp