अहमदाबाद में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ही ढेर हो गई। बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर सात विकेट लिए। बुमराह ने जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेने को आउट किया। इनमें से दो बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया। खास बात यह रही कि बुमराह ने ग्रीव्स को 32 रन पर क्लीन बोल्ड किया। उनकी यॉर्कर इतनी सटीक थी कि बल्लेबाज समय पर बल्ला नीचे नहीं ला पाए और स्टंप उखड़ गए।
इसके बाद बुमराह ने जोहान लेने को भी क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 14 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के साथ बुमराह अब टेस्ट करियर में बोल्ड विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली से आगे निकल गए। 31 वर्षीय बुमराह ने 49 मैचों में अब तक 65 बार बोल्ड किया है, जबकि ब्रेट ली 64 बार क्लीन बोल्ड कर चुके हैं।
बुमराह का रिकॉर्ड
-
जेम्स एंडरसन – 138
-
स्टुअर्ट ब्रॉड – 101
-
मिशेल स्टार्क – 96
-
डेल स्टेन – 90
-
ट्रेंट बोल्ट – 72
-
मखाया नतिनी – 70
-
मोहम्मद शमी – 66
-
जसप्रीत बुमराह – 65
-
ब्रेट ली – 64
-
केमार रोच – 64
घरेलू मैदान पर बनाया इतिहास
इस बीच बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में घरेलू मैदान पर 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। 2019 में WTC शुरू होने के बाद उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद यह उपलब्धि हासिल की।
Two fiery deliveries, two similar results 🔥🔥
Jasprit Bumrah, you absolute beauty!#TeamIndia @IDFCfirstbank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/JNcPGJxK8I
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
बुमराह की यह गेंदबाजी भारत के लिए सिर्फ टीम को मजबूती ही नहीं दे रही, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड को भी नए मुकाम पर पहुंचा रही है। फैन्स और विशेषज्ञ उनकी यॉर्कर और तेज बॉलिंग की तारीफ कर रहे हैं और इसे आने वाले मैचों के लिए एक संकेत मान रहे हैं।
