त्योहारी भीड़ में राहत, इटारसी होकर एरणाकुलम से बरौनी तक चलेगी वनवे स्पेशल ट्रेन

Author Picture
Published On: 14 November 2025

त्योहारी सीजन में जब ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती, ऐसे समय में रेलवे ने यात्रियों को थोड़ी राहत देने का फैसला किया है। बढ़ती मांग और भारी भीड़ को देखते हुए एरणाकुलम से बरौनी के बीच, इटारसी होकर एक स्पेशल वनवे ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन का संचालन केवल 15 नवंबर 2025 को एक ट्रिप के रूप में होगा, लेकिन जो भी यात्री दक्षिण भारत से बिहार की ओर सफर करना चाहते हैं, उनके लिए ये ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं।

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 06195 शनिवार शाम 4 बजे एरणाकुलम से रवाना होगी। यह ट्रेन लगातार सफर करते हुए सोमवार सुबह 5:40 बजे इटारसी पहुंचेगी और फिर आगे बढ़ते हुए मंगलवार सुबह 7 बजे बरौनी जंक्शन पहुंच जाएगी। दक्षिण भारत से निकलकर मध्य प्रदेश होते हुए बिहार तक का यह लंबा रूट उन यात्रियों की दिक्कत कम करेगा जिन्हें त्योहारों के दौरान टिकट मिलना लगभग असंभव हो जाता है।

स्टेशनों पर ठहराव

यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस वनवे स्पेशल के करीब 30 से ज्यादा स्टेशनों पर ठहराव तय किए हैं। इसमें शामिल हैं आलुवा, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोत्तनूर, तिरुप्पुर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, रेनिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा। इस रूट को देखकर साफ है कि रेलवे ने दक्षिण भारत, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और यूपी, बिहार सभी बड़ी यात्राओं को कवर करने की कोशिश की है।

भीड़ को देखते हुए ट्रेन में कुल 2 इकॉनमी थर्ड एसी, 8 स्लीपर कोच, 8 सामान्य डिब्बे, 1 जनरेटर कार और 1 SLRD कोच रखा गया है। यानी जेब और जरूरत के हिसाब से हर तरह का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

रेलवे का आग्रह

रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे ट्रेन के ठहराव और अन्य जानकारी के लिए स्टेशन, रेल मदद 139, या ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। त्योहारों के बीच यात्रियों को राहत देने के लिए चलाई जा रही यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह उपयोगी साबित होगी, ऐसा रेलवे का मानना है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp