लाइफस्टाइल, Fashion Tips | आजकल के फैशन के दौर में हर छोटी बड़ी लडकिया नेल पॉलिश की शौकिन होती है। फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। हर लड़की अलग अंदाज में फैशन करना चाहती है, लडकियां तो बिना मेकअप के घर के बहार भी नहीं निकलती है। काजल, लिपस्टिक से लेकर बिंदी तक ये सभी आपके लुक को निखार देते हैं। आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
आज के समय में ज्यादातर लड़कियों को नेल पॉलिश लगाना पसंद होता है। वे हर ड्रेस के मैचिंग की नेल पॉलिश लगाना चाहती हैं, जिससे उनके पास ढेर साड़ी मैच हो जाती है। कम इस्तेमाल होने की वजह से बहुत सारी नेल पॉलिश सूख जाती है, जिस कारण बहुत सी महिलाएं खराब होने की वजह से फेक देती हैं, लेकिन सुखी हुई नेल पॉलिश को फिर से सही इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, लम्बे समय तक इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आइए उन टिप्स के बारे में…
नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल
अगर आपकी नेल पॉलिश गाढ़ी हो गई है, तो उसमें 2-3 बूंद नेल पॉलिश रिमूवर डालें। फिर बॉटल को हल्के हाथों से हिलाएं (झटके से नहीं) ताकि रिमूवर अच्छे से मिक्स हो जाए। इससे नेल पॉलिश फिर से पतली और लगाने लायक बन जाती है।
छनी हुई पॉलिश को करें फिल्टर
अगर पॉलिश में गांठें या सूखे कण हैं, तो उसे कपड़े या पतले फिल्टर पेपर से छान लें। इससे नेल पॉलिश स्मूद बन जाती है और लोगो के लगाने के लायक हो जाती है।
बोतल को रखें सीधा
नेल पॉलिश के जल्दी सूखने की वजह उसका बार-बार खुला रहना होता है। अगर नेल पॉलिश की बोतल सीधी रहेगी, तो जल्दी नहीं सूखेगी। यह आपके लिए सही उपाय हो सकता।
फ्रिज में रखे नेल पॉलिश
हर इस्तेमाल के बाद बोतल को टाइट बंद करें और उसे ठंडी, जगह पर रखें। इससे लंबे समय तक लगा सकते है।
नेल थिनर का इस्तेमाल
मार्केट में स्पेशल नेल थिनर उपलब्ध होते हैं, जो खासतौर पर गाढ़ी नेल पॉलिश को पतला करने के लिए बनाए जाते हैं। इससे पॉलिश की चमक और टेक्सचर दोनों बरकरार रहते हैं।
इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी सूखी हुई नेल पॉलिश को दोबारा नया जैसा बना सकती हैं। इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा, बल्कि हर ड्रेस के साथ मैचिंग कलर लगाने की आपकी आदत भी बनी रहेगी।