भोपाल, MP Weather | मध्यप्रदेश में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। लगभग सभी जिलों में झमाझम पानी बरस रहा है। 1 जून से अब तक का अनुमान देखें तो 51% से ज्यादा बारिश हो गई है। आज 3 जुलाई को मौसम विभाग में सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार दिनों तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश की संभावना है। 5 और 6 जुलाई को भी सभी जिलों में पानी गिरने की संभावना जताई गई है। कुछ जिलों को लेकर ऑरेंज तो कुछ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जमकर होगी बारिश
पन्ना, मैहर, कटनी और दमोह में मौसम विभाग द्वारा बहुत अधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, गुना, डिंडोरी, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला, उमरिया, रीवा, सीधी, मऊगंज और सतना में भी तेज बारिश होने वाली है। इंदौर उज्जैन भोपाल ग्वालियर और अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल कैसा रहेगा मौसम?
4 जुलाई को विदिशा, सागर, दमोह, पन्ना और अशोकनगर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सतना, छतरपुर, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, रीवा में भारी बारिश देखने को। प्रदेश के ऊपर दो ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। 16 जून को मानसून की एमपी में एंट्री हुई थी और 20 जून तक इसने सभी जिलों को कर कर लिया था और अब झमाझम बारिश का दौर जारी है।
आने वाले दिनों का मौसम
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 3 जुलाई को 17 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं 4 से 6 जुलाई के बीच इसमें और भी तेजी देखने को मिलने वाली है। इससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। बता दें कि अभी मानसून सिस्टम एक्टिव चल रहा है। दक्षिणी झारखंड के ऊपर चक्रवात बना हुआ है।
एक ट्रफ बीकानेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी जा रहा है। दूसरा ट्रफ दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इसी वजह से प्रदेश में ज्यादा बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।