भोपाल | अगर आप मध्य प्रदेश (MP) के टाइगर रिजर्व या नेशनल पार्कों की सैर का प्लान बना रहे हैं तो ज़रा ध्यान दें। 1 अक्टूबर से जंगल सफारी महंगी होने वाली है। सरकार ने एंट्री टिकट में 10 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, विदेशी पर्यटकों को अब भारतीयों की तुलना में दोगुना टिकट देना होगा।
अभी तक छह लोगों के ग्रुप के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 2400 रुपये और वीकेंड पर 3000 रुपये टिकट लगता है। अक्टूबर से यह बढ़कर क्रमश: 2640 और 3300 रुपये हो जाएगा। इसमें जिप्सी का किराया शामिल नहीं होता, जो अलग-अलग पार्कों में 2000 से 3500 रुपये तक होता है।
अधिसूचना जारी
राज्य सरकार ने 2024 में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि हर तीन साल में एंट्री फीस 10% बढ़ेगी। ये नियम अब 2025-26 से लागू हो रहा है। जुलाई से सितंबर तक सभी पार्क बंद रहेंगे क्योंकि यह ब्रीडिंग सीजन होता है और बारिश की वजह से जंगल में घूमना मुश्किल होता है। 1 अक्टूबर से पार्क दोबारा खुलेंगे।
बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पांच सालों में करीब 86 हजार विदेशी और 7.38 लाख भारतीय पर्यटक यहां आए। इससे पार्क को करीब 61 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
