,

मध्यप्रदेश में 3800 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, मैकेन फूड्स लगाएगी फ्रोजन आलू उत्पाद इकाई

Author Picture
Published On: 3 July 2025

भोपाल | मध्यप्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम सामने आया है। मशहूर वैश्विक कंपनी मैकेन फूड्स ने MP में फ्रोजन आलू उत्पादों की अत्याधुनिक उत्पादन इकाई लगाने के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन स्थित उनके निवास पर मैकेन फूड्स के रीजनल प्रेसिडेंट श्री पियरे डैनेट और उनकी टीम ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “उद्योग और रोजगार वर्ष : 2025” प्रदेश में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को हकीकत में बदलने का वर्ष है। राज्य सरकार निवेशकों को ज़मीन समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

पहले चरण में 1800 करोड़ का निवेश

डैनेट ने बताया कि कंपनी पहले चरण में 1800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस परियोजना से 6300 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कंपनी का उद्देश्य है कि प्रदेश के किसानों को कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए स्थायी बाजार, उचित दाम और आधुनिक कृषि तकनीक का लाभ मिले।

आलू बनेगा कमाई का जरिया

कनाडा में स्थापित मैकेन फूड्स कंपनी भारत में फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और अन्य स्नैक्स उत्पाद बनाती है। फिलहाल, कंपनी गुजरात के मेहसाणा में अपनी इकाई के माध्यम से किसानों से आलू खरीदकर प्रोसेसिंग कर रही है। अब मध्यप्रदेश में यह निवेश किसान हित और औद्योगिक विकास दोनों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

इस मौके पर प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह और जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े भी मौजूद रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp