भोपाल, MP Weather | मध्यप्रदेश में बारिश अब धीरे-धीरे मुसीबत का रूप लेती जा रही है। लगातार कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अपने काम के लिए आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी कहीं जगह पर बारिश का दौर देखने को मिला। वहीं, अब शुक्रवार को मौसम विभाग में 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
कुछ ना कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर पूरे मध्य प्रदेश में जारी है। इस बार मानसून ने बहुत जल्दी मध्य प्रदेश को कर कर लिया है। अब आ रही जानकारी के मुताबिक का आज की बारिश लोगों को और भी परेशान कर सकती है। वैसे तो पूरे प्रदेश में ही बारिश होगी, लेकिन 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 30 जिले ऐसे हैं जहां पर भारी बारिश का अलर्ट है।
एक्टिव है सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है। यह सिस्टम एक्टिव है लेकिन 5 जुलाई कोई और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। इसके मजबूत होने की वजह से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
आज होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सतना, पन्ना, मऊगंज, दमोह, रीवा ,सीधी और जबलपुर शामिल है। यहां पर बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
सात जिलों में अति भारी बारिश के अलावा 30 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें हरदा, मंदसौर, रतलाम, नर्मदापुरम, सागर, झाबुआ, राजगढ़, छिंदवाड़ा, बालाघाट, अनूपपुर, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, बैतूल, उमरिया, सिंगरौली, शहडोल, कटनी, गुना, छतरपुर, शिवपुरी, सिंगरौली, निवाड़ी, गुना, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, अशोक नगर शामिल है। यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
5 जुलाई को होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 5 जुलाई को राजगढ़, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, सतना, विदिशा, सिंगरौली, उमरिया, सतना, सिंगरौली, कटनी, मंडला में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, अलीराजपुर, जबलपुर, खरगोन, धार, आगर, मालवा, रतलाम, देवास, शाजापुर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदा पुरम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, मऊगंज, रीवा, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।