भोपाल | मध्यप्रदेश (MP) के सभी स्कूलों में 9 और 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 2 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने सभी जिला और स्कूल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उत्सव की शुरुआत 9 जुलाई को प्रार्थना सभा के साथ होगी, जिसमें शिक्षक विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा के महत्व और पारंपरिक गुरु-शिष्य परंपरा के बारे में जानकारी देंगे। इस दिन स्कूलों में “प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था और उसका भारतीय संस्कृति में योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
अनुभव करें साझा
विद्यालय प्रमुखों से कहा गया है कि वे इस कार्यक्रम में साधु-संतों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, स्थानीय नागरिकों और स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित करें, ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें।
की जाएगी गुरुवंदना
गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूलों में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर गुरुवंदना की जाएगी। इसके बाद शिक्षक और छात्र ‘गुरु महिमा’ पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा।
इस लिए उठाया गया कदम
लोक शिक्षण विभाग का कहना है कि भारतीय मूल्यों और संस्कृति से बच्चों को जोड़ने की दिशा में यह आयोजन एक अहम पहल है। विभाग ने हाल के वर्षों में शिक्षा को मूल्य आधारित बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
