भोपाल | मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि छात्र केवल नौकरी या पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के पुनरुत्थान के उद्देश्य से पढ़ाई करें। वे शुक्रवार को हरदा जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरदा जिले के 652 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की राशि अंतरित की गई। मंत्री सारंग ने इसे प्रदेश की बेहतर शिक्षा व्यवस्था का संकेत बताया और कहा कि इस वर्ष लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है, जो सकारात्मक संकेत है।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।”
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मंत्री सारंग ने प्रतीकात्मक रूप से मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
खेल सुविधाओं को भी बढ़ावा
मंत्री सारंग ने हरदा और टिमरनी में बनाए गए इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। प्रत्येक स्टेडियम पर 1.69 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इन स्टेडियमों से स्थानीय खिलाड़ियों को बेडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, जिम और जिम्नास्टिक जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
“विचारधारा हमारी पूंजी है, कार्यकर्ता हमारी शक्ति!”
आज प्रभार जिला हरदा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं से भेंट कर संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। pic.twitter.com/sZZHTkuKxC
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) July 4, 2025
यातायात और पर्यावरण को भी मिली प्राथमिकता
मंत्री सारंग ने नगर पालिका द्वारा खरीदी गई 29.44 लाख रुपये की टोइंग वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है। प्रवास के दौरान उन्होंने प्राचीन गंजालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में पौधरोपण कर हरियाली का संकल्प दिलाया।
