अनूपपुर | मध्यप्रदेश में अब धार्मिक पर्यटन रफ्तार पकड़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अनूपपुर जिले के कोतमा से वर्चुअल माध्यम से कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा अब केवल परंपरा नहीं, राज्य का प्रमुख धार्मिक टूरिज्म ब्रांड बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा पथ का समग्र विकास किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विश्राम भवन, घाटों का सौंदर्यीकरण, अन्न क्षेत्र का विस्तार और वृहद वृक्षारोपण शामिल है।
उन्होंने अमरकंटक में नर्मदा नदी पर बने ‘रामसेतु’ का लोकार्पण किया, जिसकी भव्यता ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की याद दिलाती है। बोले, “यह केवल पुल नहीं, श्रद्धा और संरचना का संगम है।”
चित्रकूट को मिलेगी अयोध्या जैसी पहचान
सीएम ने ऐलान किया कि चित्रकूट धाम का 2800 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या मॉडल पर विकास किया जाएगा। साथ ही, राम वन गमन पथ को भी 1450 किमी तक विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 443.31 करोड़ रुपये लागत के 114 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया। ‘हरियाली से खुशहाली’ कार्यक्रम और अमृत हरित महाअभियान का शुभारंभ भी किया।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव
सीएम ने बताया कि नीट और जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 84 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस शुरू की गई हैं। अनूपपुर में नया केंद्रीय विद्यालय, सोन बैराज, इनडोर स्टेडियम और स्टेट लेवल स्टेडियम का निर्माण तेजी से हो रहा है।
आज जिला अनूपपुर के कोतमा में आयोजित अमृत हरित महाअभियान एवं हितग्राही सम्मेलन को सर्किट हाउस, रीवा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर विचार साझा किए।
इस अवसर NEET व JEE की कोचिंग और अमरकंटक में नवनिर्मित ‘रामसेतु’ झूला पुल सहित ₹454 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न… pic.twitter.com/3jQbEC3Ox2
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 4, 2025
लाड़ली बहनों के लिए तोहफों की झड़ी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को ₹250 अतिरिक्त ‘शगुन’ राशि दी जाएगी, और भाई दूज के बाद हर माह ₹1500 दिए जाएंगे। 2028 तक यह राशि ₹3000 प्रति माह तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
किसान और युवा भी प्लान में शामिल
किसानों को 90% सब्सिडी पर सोलर पंप, गौ-संवर्धन से आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाएं और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। युवाओं के लिए 2 लाख शासकीय पदों पर भर्ती, वहीं 1 लाख पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया चालू है।
देहदान को मिलेगा सम्मान
राज्य सरकार ने देहदान करने वालों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने की ऐतिहासिक घोषणा भी की। 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर स्कूली बच्चों को साइकिलें दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश को हर दिशा में आगे ले जा रही है।
