भोपाल | मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में आयोजित भव्य विक्रमोत्सव-2025 ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धमाल मचा दिया है। इस आयोजन को एशिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान “वाउ अवॉर्ड एशिया 2025” के तहत गोल्ड अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड एशिया के सर्वश्रेष्ठ शासकीय समारोह की श्रेणी में दिया गया है। वाउ अवॉर्ड एशिया की टीम जल्द ही भोपाल पहुंचेगी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह सम्मान सौंपेगी।
बता दें कि विक्रमोत्सव-2025 में कुल 300 से ज्यादा गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें लाखों लोगों की भागीदारी रही।
लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय पहचान
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब विक्रमोत्सव को वैश्विक स्तर पर सराहा गया है। वर्ष 2024 में इस आयोजन को एशिया का बिगेस्ट रिलीजियस इवेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। लगातार दूसरी बार मिले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान ने विक्रमोत्सव की प्रतिष्ठा को नए आयाम दिए हैं।
CM की सोच को मिला सम्मान
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विक्रमोत्सव को यह सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार और शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने कहा, “यह सम्मान डॉ. मोहन यादव की संस्कृति और विरासत के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है।”
क्या है वाउ अवॉर्ड?
WOW Awards Asia वर्ष 2009 से लाइव इवेंट्स, अनुभवात्मक मार्केटिंग, कॉर्पोरेट सम्मेलनों और सांस्कृतिक आयोजनों में उत्कृष्टता को सम्मानित करता आ रहा है। 2025 का संस्करण 20-21 जून को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें दुनियाभर की नामी संस्थाओं ने भाग लिया।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विक्रमोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा था, “सम्राट विक्रमादित्य के गौरव और वैभव को जन-जन तक पहुँचाने का यह प्रयास प्रेरणादायी है। मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा।”
प्रमुख कार्यक्रम
- विक्रम व्यापार मेला
- शिवरात्रि मेलों का शुमारंभ
- संगीत, नृत्य और वादन की प्रस्तुतियाँ
- वेद अंताक्षरी, कोटि सूर्योपासना, शिल्प कार्यशालाएँ
- पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल
- 1000 ड्रोन की लाइट शो प्रस्तुति
- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
- सोशल मीडिया पर इस उत्सव से करोड़ों लोग जुड़े रहे और #Vikramotsav2025 ट्रेंड करता रहा।
