भोपाल | राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नवीन भवन का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि नया पासपोर्ट भवन नागरिकों के लिए सुविधा और सरलता का प्रतीक बनेगा। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब अधिक तेज, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम होगी। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त सेवाएं आम नागरिकों तक पहुंच रही हैं। पासपोर्ट कार्यालय इसका उदाहरण है, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि नए भवन में हर तकनीकी जरूरत का समावेश किया गया है जिससे कम समय में अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं सुगमता और सुलभता से मिलें, यही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कर्मचारियों से विनम्र व्यवहार और सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान भी किया।
बताया उद्देश्य
कार्यक्रम में मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. के.जे. श्रीनिवास ने बताया कि विदेश मंत्रालय की मंशा हर संसदीय क्षेत्र तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाने की है। देश में 450 से अधिक पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में पिछले डेढ़ वर्ष में शहडोल, मंदसौर, खंडवा, गुना, खरगोन और भिंड में सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं, वहीं मंडला में केंद्र जल्द शुरू होगा।
दीप प्रज्ज्वलन कर हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर भवन के लोकार्पण से हुई। इसके बाद, अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण किया। आवेदकों के लिए उपयोगी जानकारी देने वाली कॉमिक बुक ‘क्षितिज’ का विमोचन किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। नवीन पासपोर्ट कार्यालय भवन में कई सुविधाएं विशेष रूप से जोड़ी गई हैं- जैसे शिशु पालक कक्ष, पुस्तकालय, बच्चों के लिए स्ट्रालर, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, कर्मचारी कल्याण कक्ष और कैफेटेरिया। यह सुविधाएं आवेदकों और कर्मचारियों दोनों के लिए कार्यस्थल को अधिक मानवीय और सुविधाजनक बनाती हैं।
भोपाल का क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जनता को समर्पित… pic.twitter.com/LamPDJMk1O
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) July 8, 2025
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल विनीता माथुर, पुलिस महानिरीक्षक अंशुमन सिंह, सीपीडब्ल्यूडी के जे. आर. मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी और टीसीएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
