,

भोपाल: रूपे कार्ड बांटने की तय की डेडलाइन, ‘चीता ब्रांड’ का लोगो भी जल्द होगा लॉन्च

Author Picture
Published On: 9 July 2025

भोपाल | सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश के हर जिले से चयनित पांच-पांच सहकारी सोसाइटियों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इससे सोसाइटियों द्वारा किए जा रहे नवाचारों को समझने और विभाग से उनकी अपेक्षाओं को जानने में मदद मिलेगी।

बुधवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 250 सोसाइटियों के लिए यह कार्यक्रम 50-50 के समूहों में किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दो दिवसीय कार्यक्रम में सोसाइटियों की समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जाए।

रूपे कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण

मंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि माइक्रो एटीएम रूपे कार्ड का 100 प्रतिशत वितरण एक माह के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल निचले स्तर तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय अमले को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। साथ ही नवाचार विंग का पुनर्गठन कर उसे प्रभावी बनाया जाए।

‘चीता ब्रांड’ का लोगो जल्द हो लोकार्पित

सारंग ने कहा कि चीता ब्रांड का लोगो शीघ्र अंतिम रूप देकर उसका लोकार्पण कराया जाए। उन्होंने ब्रांड के उत्पाद हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सप्लाई चेन विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने विभाग से ठोस बिजनेस प्लान बनाकर प्रस्तुति देने को कहा। साथ ही, संभागवार समीक्षा बैठकें आयोजित करने को भी कहा।

ये लोग रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, विपणन संघ के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह, आयुक्त एवं पंजीयक मनोज पुष्प, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता, उप सचिव शीला दाहिमा और मनोज सिन्हा उपस्थित थे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp