,

लाड़ली बहनों को मिला मोहन भैया का तोहफा, एक क्लिक में 1543 करोड़ से ज्यादा की राशि खातों में भेजी

Author Picture
Published On: 12 July 2025

उज्जैन | सावन के पावन माह में जब रक्षाबंधन की तैयारी हर घर में चल रही है, ऐसे समय में प्रदेश की बहनों को उनका “मोहन भैया” एक खास तोहफा लेकर आया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त के तहत 1.27 करोड़ बहनों के खातों में 1543.16 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 56.74 लाख हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 30 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 46.34 करोड़ रुपए की अनुदान राशि भी भेजी गई।

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि यह सिर्फ योजना का पैसा नहीं, बल्कि एक भाई का अपनी बहनों के लिए सच्चा स्नेह है। उन्होंने कहा, “सावन में बहनें राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं। मैं अपने प्रदेश की हर बहन को भरोसा दिलाता हूं कि उनका ‘मोहन भैया’ हमेशा उनके साथ है।”

राखी से सजे मुख्यमंत्री के हाथ

कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री के हाथों में राखी बांधकर आभार जताया। बहनों के प्यार और आशीर्वाद से मुख्यमंत्री के दोनों हाथ राखियों से भर गए। मंच पर जब उन्होंने बहनों पर पुष्पवर्षा की, तो पूरा माहौल भावुक हो उठा। कार्यक्रम स्थल पर झूले, प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच रक्षाबंधन का त्योहार मानो समय से पहले ही आ गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेजी जा चुकी है। उन्होंने घोषणा की कि रक्षाबंधन से पहले हर बहन को 250 रुपए अलग से दिए जाएंगे, और भाई दूज से हर महीने 1500 रुपए की राशि मिलने लगेगी।

मिला 41.64 करोड़ का तोहफा

मुख्यमंत्री ने मंच से उज्जैन जिले की 3.42 लाख से अधिक बहनों को 41.64 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और उज्ज्वला योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने संपत्ति रजिस्ट्री में विशेष छूट दी है। साथ ही, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सरकार ने 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाई हैं।

बहनों की मुस्कान ही असली जीत

कार्यक्रम में जब बहनों ने “धन्यवाद मोहन भैया” लिखी तख्तियां लहराईं, तो मुख्यमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “बहनों की मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी जीत है।” इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp