भोपाल | सीधी ज़िले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता लीला साहू और एक गर्भवती महिला को लेकर BJP सांसद द्वारा कथित तौर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे “हर संघर्षशील महिला का अपमान” बताया है। कांग्रेस द्वारा जारी बयान में पटवारी ने कहा कि यह सिर्फ लीला साहू का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा, “जब कोई महिला जनहित का मुद्दा उठाती है और उसे ‘उठवा लेने’ जैसे शब्दों से धमकाया जाता है, तो यह भाजपा की संकीर्ण और महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”
कांग्रेस का आरोप है कि सीधी में एक गर्भवती महिला के लिए सड़क निर्माण की माँग करने पर भाजपा सांसद ने सार्वजनिक रूप से न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि यह तक कह दिया कि “प्रेगनेंसी की डेट बता दो, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।”
कांग्रेस ने गिनाई महिला विरोधी घटनाएं
- कांग्रेस ने बयान में कहा है कि यह घटना कोई अपवाद नहीं है, बल्कि भाजपा सरकार में लगातार हो रही महिला विरोधी घटनाओं की एक कड़ी है। पार्टी ने निम्नलिखित मामलों का उल्लेख किया:
- उज्जैन में एक छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट लिखवाने में देरी।
- खरगोन में सामूहिक विवाह योजना के तहत दलित युवती को मंदिर में प्रवेश से रोकना।
- जबलपुर में गर्भवती महिला को पालकी में अस्पताल ले जाने की घटना, जिसके बाद भाजपा सांसद द्वारा पीड़ितों को ‘सोशल मीडिया कलाकार’ कहना।
पटवारी ने कहा कि जब सांसद जैसे जनप्रतिनिधि महिलाओं के लिए इस स्तर की भाषा का उपयोग करते हैं, तो यह लोकतांत्रिक प्रणाली की गरिमा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश को डर, अपराध और महिला अपमान की प्रयोगशाला बना दिया है।
सीधी जिले में सड़क के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लीला साहू जी के वायरल वीडियो पर @BJP4India सांसद राजेश मिश्रा की सलाह सुनिए!
‘डिलीवरी की डेट बताओ, हम उठवा लेंगे!’
गर्भवती महिला के लिए बेशर्मी से भरा,
यह बयान भाजपा का संस्कार है!@narendramodi pic.twitter.com/2A8r5YlOHj— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 12, 2025
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस ने भाजपा से इस मामले पर सार्वजनिक माफी माँगने और सांसद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की माँग की है। साथ ही, पार्टी ने पूरे प्रदेश में महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के मसलों की उच्चस्तरीय समीक्षा की माँग की है। पटवारी ने यह भी मांग की कि जिन क्षेत्रों में सड़कें खस्ताहाल हैं, वहाँ युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले को हल्के में लिया गया, तो पार्टी जनआंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
