भोपाल | मध्य प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला। वहीं गुरुवार को ग्वालियर समेत उत्तरी हिस्से के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश वैसे भी झमाझम बारिश से तरबतर है और एक बार फिर 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, अशोक नगर, सतना, पन्ना, छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर भोपाल जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उज्जैन में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में फिलहाल एक ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से प्रदेश के पश्चिम में हिस्से में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। अब तक प्रदेश में 18 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। पूर्वी इस समय भी मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है।
जमकर बरसने वाला है पानी
17 जुलाई को मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सागर, दमोह, कटनी, रीवा, सतना में भारी बारिश के चेतावनी दी गई है। कुछ जिले ऐसे हैं जहां घर चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं 18 जुलाई को अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना में बारिश का येलो अलर्ट है।