उज्जैन | नीलगंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए जमकर तांडव मचाया। तिरुपति प्लेटिनम कॉलोनी और सिंधी कॉलोनी में एक के बाद एक पांच जगह चोरी की वारदातों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। चोरों ने न सिर्फ घरों को निशाना बनाया, बल्कि बाजार में भी दुकान में सेंध लगाकर लाखों का माल उड़ा लिया।
ऐसे की गई चोरी
सबसे बड़ी वारदात बैंक ऑफ इंडिया, रतलाम के मैनेजर देवेंद्र चौहान के घर में हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां से सोने और चांदी के जेवरों के साथ 20 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरी गए सामान में सोने के दो हार, तीन अंगूठियां, एक चैन-पेंडल, नाक की नथ, एक अन्य पेंडल और कानों की टॉप्स की जोड़ी शामिल है। इसके अलावा चांदी का कंदोरा, चार जोड़ी पायल और 17 चांदी के सिक्के भी चोरी हुए हैं।
इतना ही नहीं, इसी कॉलोनी के तीन अन्य मकानों में भी चोरों ने सेंधमारी की। जिन घरों में चोरी हुई, उनके मालिक उस समय शहर से बाहर थे, इसलिए चोरी गए सामान की सूची अब तक सामने नहीं आ पाई है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि दो चोर बाइक पर रात करीब ढाई बजे कॉलोनी में दाखिल हुए और कुछ ही मिनटों में चार घरों को निशाना बनाकर गायब हो गए। इसी रात शहर के सिंधी कॉलोनी इलाके में भी एक कॉस्मेटिक शॉप में चोरी हुई। चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ा और गल्ले में रखे करीब 78 हजार रुपए नकद के साथ महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद भी समेट लिए।
जांच जारी
वारदात के बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और आसपास के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं में शायद एक ही गिरोह शामिल हो सकता है, क्योंकि तरीका और समय लगभग एक जैसा है।
