उज्जैन | MP के उज्जैन में श्रावण मास का दूसरा सोमवार विशेष आस्था और उल्लास लेकर आया। भक्ति से सराबोर इस पावन दिन पर लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इसी क्रम में लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों ने भी महाकाल की नगरी पहुंचकर भगवान शिव के चरणों में नमन किया।
गोली, डॉ. हाथी, नट्टू काका और बागा इन चहेते किरदारों को निभाने वाले कलाकार कुश शाह, निर्मल सोनी, किरण भट्ट और तन्मय विकड़िया सोमवार सुबह उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे। चारों कलाकारों ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए और विशेष पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाकाल से मिली आत्मिक ऊर्जा
दर्शन के बाद बातचीत में कलाकारों ने कहा कि श्रावण के सोमवार को बाबा महाकाल के साक्षात दर्शन मिलना किसी वरदान से कम नहीं। विशेष रूप से वीआर दर्शन का अनुभव सभी के लिए अविस्मरणीय रहा। निर्मल सोनी ने कहा, “वीआर हॉल में जब हमने भस्म आरती देखी तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे हम स्वयं सभा में बैठे हैं और भगवान महाकाल का आलोकिक स्वरूप हमारे सामने प्रकट है।”
प्रशंसा की मंदिर की व्यवस्था
कलाकारों ने महाकाल मंदिर परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इतने विशाल श्रद्धालु समूह के बीच भी अनुशासन, स्वच्छता और श्रद्धा का सुंदर संतुलन मंदिर प्रबंधन की मेहनत को दर्शाता है। बागा यानी तन्मय विकड़िया ने कहा, “महाकाल का आशीर्वाद तो विशेष है ही, लेकिन यहां की व्यवस्था ने मन को शांति दी।”
काल भैरव मंदिर में भी हुए दर्शन
चारों कलाकार महाकाल दर्शन के पश्चात उज्जैन के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना की। कलाकारों ने उज्जैन में बिताए इन पावन पलों को अपनी जीवन यात्रा के सबसे पवित्र अनुभवों में गिनाया।
