नई दिल्ली | झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य हताहत बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, खदान में कोयला माइनिंग के दौरान अचानक चाल धंस गई। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई है और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
9 मजदूरों की मौत
धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां अवैध रूप से संचालित कोयला खदान में खनन के दौरान अचानक मलबा गिर गया, जिससे कई मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य मजदूर अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
खनन माफिया पर सरयू राय का आरोप
इस घटना के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। जेडीयू विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अवैध खनन माफिया मृतकों के शव निपटाने में लगे हुए हैं और उन्होंने इस संबंध में धनबाद एसएसपी को सूचना दे दी है। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध कोयला खनन और प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह अवैध धंधा संभव नहीं है, जबकि यह क्षेत्र पहले से ही ऐसे हादसों के लिए कुख्यात रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यह घटना धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 में हुआ। खदान की चाल धंसने से अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कई मजदूर अभी भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी जेडीयू विधायक सरयू राय ने SSP धनबाद को दी, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। सरयू राय ने इस घटना पर X (पूर्व में ट्विटर) पर भी सवाल उठाते हुए अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
