, ,

जीतू पटवारी का निशाना, “शिवराज जी, जूते से कानून नहीं चलता!”; बैराड़ की तालिबानी सजा पर उठे सवाल

Author Picture
Published On: 27 July 2025

शिवपुरी | बैराड़ कस्बे में एक युवक को सरेआम जूता सिर पर रखकर माफ़ी मंगवाने की घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी, अब कभी अपने गृह मंत्रालय को भी नियम-कायदों के जूते पहनाइए! यह नंगे पैर, हांफती हुई कानून-व्यवस्था अब प्रदेशवासियों को शोभा नहीं देती!”

पटवारी ने घटना का एक वीडियो लिंक भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक को घुटनों के बल बैठाकर उसके सिर पर जूता रखा गया और माफी मंगवाई गई। यह घटना बैराड़ क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां यह तालिबानी स्टाइल की सजा खुलेआम दी गई। हैरानी की बात यह है कि मौके पर बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद थे, जिससे घटना और भी ज्यादा गंभीर हो गई है।

वीडियो ने खोली पोल

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने इसे न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला करार दिया। जीतू पटवारी ने वीडियो के हवाले से सवाल पूछा है कि क्या अब प्रदेश में जूता दिखाकर इंसाफ होगा? और क्या बीजेपी नेताओं की मौजूदगी इस ‘सामूहिक अपमान’ की मौन स्वीकृति है?

गृह मंत्रालय पर कांग्रेस का तंज

पटवारी ने गृह मंत्रालय पर सीधा वार करते हुए कहा कि “सिर्फ अपराधियों के फोटो पोस्टरों में छापने से अपराध खत्म नहीं होते, सिस्टम को भी जिम्मेदार बनाना पड़ता है।” उन्होंने कहा कि शिवपुरी की यह घटना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र का भी अपमान है।

मौन क्यों हैं मुख्यमंत्री?

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अब तक न आरोपी चिन्हित किए गए हैं, न पीड़ित को न्याय मिला है। इस बीच जीतू पटवारी ने पूछा कि मुख्यमंत्री जी, जब आपके ही पूर्व मंत्री की उपस्थिति में इंसानियत को जूते के नीचे रौंदा जाता है, तो आपकी चुप्पी आखिर किसे बचा रही है?

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp