, ,

गिरगिट बन चुकी है MP सरकार, बोले उमंग सिंघार- “OBC आरक्षण पर फिर पलटी”

Author Picture
Published On: 28 July 2025

भोपाल | नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब गिरगिट से भी तेज़ी से रंग बदलने लगी है। मुद्दा कोई भी हो- MSP, रोज़गार, उद्योग, आदिवासी पट्टे या लाड़ली बहना योजना… हर मोर्चे पर जनता को सिर्फ़ धोखा मिला है। अब तो भाजपा OBC वर्ग के आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल के साथ प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया, जिससे सरकार की चालाकी और अवसरवादिता को उजागर किया जा सके।

OBC के साथ धोखा कर रही भाजपा सरकार

सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार OBC समाज से वोट तो झोली भर-भर के लेती है, लेकिन जब बात हक और अधिकार की आती है, तब पीछे हट जाती है। 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर OBC समाज सालों से संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार सिर्फ़ समय काटने में लगी है। कभी अदालत का बहाना तो कभी डेटा ना होने की दुहाई दी जाती है, लेकिन असल में नीयत में ही खोट है।

सिर्फ़ राजनीति कर रही सरकार

प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा को न तो कोई ठोस नीति बनानी है और न ही समाज के लिए कोई ठोस कदम उठाना है। उनका एक ही मकसद है- मुद्दे को टालते रहो और जनता को उलझाए रखो। सुप्रीम कोर्ट जब जवाब मांगता है, तो सरकार चुप्पी साध लेती है। OBC समाज के लिए जरूरी डेटा न तो कोर्ट में दिया जाता है, न जनता को दिखाया जाता है।

गांधी प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक दल ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर सरकार की अवसरवादी राजनीति पर निशाना साधा गया। कांग्रेस नेताओं ने OBC को 27% आरक्षण तुरंत लागू करने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की।

सड़क से सदन तक चलेगा संघर्ष

सिंघार ने साफ कहा कि अब यह लड़ाई सिर्फ़ सदन तक सीमित नहीं रहेगी। OBC वर्ग को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क पर भी उतरेगी और विधानसभा के हर सत्र में सरकार से सवाल पूछेगी। उन्होंने सरकार को चेताया कि अब बहानों और टालमटोल से काम नहीं चलेगा, जनता जवाब मांग रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp