,

शादी के वादे की आड़ में शोषण, भोपाल की लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म; आरोपी फरार

Author Picture
Published On: 30 July 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 23 वर्षीय युवती, जो एक निजी लैब में लैब टैक्नीशियन के रूप में काम करती है, ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब आरोपी न केवल वादे से मुकर गया, बल्कि फरार भी हो गया है।

पीड़िता की मुलाकात आरोपी नीरज पाटीदार से एक कैफे में कुछ महीने पहले हुई थी। बातचीत की शुरुआत दोस्ती से हुई और जल्दी ही दोनों का रिश्ता प्रेम संबंधों तक पहुंच गया। युवती को भरोसा था कि यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, क्योंकि आरोपी ने भी यही यकीन दिलाया था। लेकिन उसके भरोसे को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब शादी के नाम पर केवल झांसा ही मिला।

पूरा मामला

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 12 मार्च को आरोपी नीरज ने युवती को अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, यह सिलसिला चलता रहा, हर बार शादी का वादा करके आरोपी युवती का शोषण करता रहा। अप्रैल में नीरज ने एक बार फिर शादी की हामी भरी, जिससे युवती को उम्मीद जगी। कुछ समय बाद वह अपने वादे से मुकर गया।

मामला दर्ज

युवती ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोलार थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस मामले ने यह सवाल फिर खड़ा कर दिया है कि शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कब तक “रिश्ते” के नाम पर दबाया जाएगा? क्या ऐसे मामलों में कानून की सख्ती और तेज कार्रवाई ही पीड़ितों को समय पर न्याय दिला सकेगी?

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच पीड़िता को मेडिकल और काउंसलिंग सहायता मुहैया कराई जा रही है, ताकि उसे मानसिक और कानूनी सहयोग मिल सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp