‘War 2’ के गाने ‘आवां जावां’ ने बढ़ाई दर्शकों के दिल की धड़कन, ऋतिक-कियारा की शानदार केमिस्ट्री ने जीता दिल

Author Picture
Published On: 31 July 2025

मनोरंजन | बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘War 2’ रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में जब से जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई है दर्शकों के बीच इसे देखने का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं हाल ही में एक बेटी की मां बनी कियारा आडवाणी का एक्शन अवतार भी लोगों को अट्रैक्ट करने का काम कर रहा है। इसी बज के बीच अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना जारी कर दिया है। ‘आवां जावां’ ने अपनी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

‘वॉर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का यह पहला गाना हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज कर दिया है। गाने में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है और फैंस उसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

रिलीज हुआ ‘Aavan Jaavan’

फिल्म का गाना लीड एक्ट्रेस कियारा के 33वें जन्मदिन पर जारी किया गया है। इसमें दोनों कलाकारों के बीच जो केमिस्ट्री दिखाई गई है वह फैंस को बहुत पसंद आ रही है। अरिजीत सिंह की आवाज में आया यह गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इसे प्रीतम में संगीत दिया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। निकिता गांधी की आवाज भी मदहोश करने लायक है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

फैंस ने दिए रिएक्शन

रोमांटिक गाने को देखने के बाद फैंस जमकर इस पर रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “‘वॉर 2’ का घुंघरू शानदार था और ‘आवां जावां भी मास्टर पीस है।” दूसरे ने कहा “रितिक रोशन की मौजूदगी, अरिजीत की आवाज पूरे मैजिक है।” एक ने कहा कि रितिक और अरिजीत दोनों साथ है मतलब चार्टबस्टर। इसके अलावा फैंस तरह-तरह की रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

कब आएगी फिल्म

वॉर 2 इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज की जा रही है। इसे एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर के साथ शब्बीर अहलूवालिया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और YRF के बैनर तले बनाया गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp