, ,

विधानसभा परिसर में कांग्रेस का खाद संकट पर प्रदर्शन, बोरियां खाली; किसानों का फूटा गुस्सा

Author Picture
Published On: 1 August 2025

भोपाल | मध्य प्रदेश में जारी खाद संकट के खिलाफ आज कांग्रेस विधायकदल ने विधानसभा परिसर में जोरदार और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। हाथों में खाली खाद की बोरियां और नैनो खाद की छोटी बोतलें लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर किसानों से विश्वासघात का आरोप लगाया। प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया।

किसानों के खेत सूने

प्रदर्शन के दौरान उमंग सिंघार ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “राज्य के लाखों किसान खाद के लिए कतारों में खड़े हैं, लेकिन मुख्यमंत्री विदेश भ्रमण में मस्त हैं। उन्हें किसानों के आंसू और खेतों की प्यास दिखाई ही नहीं दे रही।” सिंघार ने कहा कि न तो यूरिया मिल रहा है, न डीएपी, और अब किसानों को “नैनो खाद” थमाकर खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका आरोप था कि ये प्रयोग असफल हो रहे हैं और सरकार इसे स्वीकारने को तैयार नहीं।

प्रतीकात्मक विरोध जारी

कांग्रेस विधायकों ने खाली बोरी और नैनो खाद की बोतलों को लेकर प्रदर्शन किया, जो न सिर्फ दृश्य रूप से प्रभावशाली रहा, बल्कि विपक्ष का यह संदेश भी साफ था कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार सदन में स्पष्ट जवाब दे और खाद वितरण में पारदर्शिता लाए।

कांग्रेस की 4 प्रमुख मांगें

  • किसानों को तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए
  • खाद वितरण में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए
  • सरकार सदन में खाद संकट पर जवाब दे
  • नैनो खाद के दुष्प्रभावों की जांच कराई जाए

आंदोलन की चेतावनी

सिंघार ने साफ किया कि अगर सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन को और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है और विपक्ष उनका साथ हर मंच पर देगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp