नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। देर रात चली इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन अखल’ नाम दिया है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) का संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान फिलहाल जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
कुलगाम में गोलाबारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि कुलगाम में रातभर रुक-रुक कर तेज गोलाबारी होती रही। सतर्क जवानों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया और उनके बचकर निकलने की संभावना को खत्म करने के लिए घेराबंदी को और कड़ा कर दिया अधिकारियों ने बताया कि, नियंत्रण रेखा पर सतर्क जवानों ने पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी। सैनिकों द्वारा चुनौती देने पर संदिग्ध आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग की।
30 जुलाई को पकड़ा गया था 1 आतंकी
30 जुलाई को भी एक आतंकी ढेर किया गया था। इससे पहले सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान
शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों को कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ‘एक्स’ पर पुष्टि करते हुए बताया कि एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल हैं। यह इस सप्ताह की तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तीन आतंकवादी विशेष अभियान में ढेर किए गए थे।
