, ,

आज किसानों के चेहरे ख‍िलेंगे, PM किसान योजना की 20वीं किस्त जारी; MP के लाखों लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

Author Picture
Published On: 2 August 2025

भोपाल | MP के किसानों के लिए आज का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त आज किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से इस योजना की राशि देशभर के पात्र किसानों को जारी करेंगे।

मध्यप्रदेश के लाखों किसानों के बैंक खातों में 2,000-2,000 रुपये की राशि सीधे भेजी जाएगी। यह आर्थिक मदद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए की जा रही है। इस योजना की पिछली किश्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी और अब जुलाई में 20वीं किस्त के रूप में एक बार फिर किसानों को राहत दी जा रही है।

हर साल 6 हजार रुपये की सहायता

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर वित्तीय वर्ष में 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों (2-2 हजार रुपये) में उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी, जिससे खेती-किसानी से जुड़ी उनकी छोटी-बड़ी जरूरतें पूरी हो सकें।

मध्यप्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने भी योजना की इस किस्त को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है। किसानों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि उनका ई-केवाईसी पूरा हो, बैंक खाता सक्रिय हो और भूमि रिकॉर्ड अपडेट हो, जिससे किसी को लाभ पाने में दिक्कत न हो।

कृषि प्रधान प्रदेश के लिए राहत

प्रदेश जैसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले राज्य में यह योजना किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। खासकर खरीफ फसल के दौरान यह 2,000 रुपये की किस्त बीज, खाद या कीटनाशक जैसी मूल जरूरतों को पूरा करने में किसानों की मदद करती है।

जिला स्तर पर होंगे आयोजन

कई जिलों में आज इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जहां किसानों को प्रमाण पत्र, लोन वितरण और तकनीकी सलाह भी दी जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp