भोपाल | राजधानी भोपाल की सांस्कृतिक धड़कनों को फिर से एक नई ऊर्जा मिली, जब शुक्रवार को अरेरा कॉलोनी की 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली परिसर में तीन दिवसीय सावन मेले का भव्य आगाज़ हुआ। इस उत्सव का उद्घाटन महापौर मालती राय ने फीता काटकर किया और मेला परिसर की रौनक में चार चांद लगा दिए।
शुभारंभ के बाद महापौर ने मेले में लगे स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, सजावटी वस्तुओं, पारंपरिक परिधानों और खाने-पीने की चीजों के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने स्टॉल संचालकों से बातचीत कर उत्पादों की जानकारी ली और आत्मनिर्भरता के इस प्रयास की सराहना की।
रंग-बिरंगी सजावट
महापौर राय ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के मेलों से न केवल स्थानीय कारीगरों को मंच मिलता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को साथ लाकर एक सकारात्मक वातावरण भी तैयार होता है। सावन के इस मौके पर मेला परिसर पारंपरिक रंग-बिरंगी सजावट, झूलों, मटकी सजावट, मेंहदी की खुशबू और हरियाली की आभा से सराबोर नजर आया। महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ ने सावन मेले को एक पारिवारिक उत्सव का रूप दे दिया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलाकार और आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और लोकगीतों की मधुर स्वर लहरियों ने शाम को और भी यादगार बना दिया।
राग भोपाली द्वारा आयोजित यह मेला तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें हर दिन नवीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक व्यंजन और स्थानीय कला का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार इस बार मेले में पर्यावरण जागरूकता और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस रहेगा।
