भोपाल, MP Weather | मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी था जो अब थम चुका। पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश के किसी भी शहर में भारी बारिश देखने को नहीं मिली है। हल्की-फुल्की फुहार और बूंदाबांदी का दौर जारी है। हालांकि, मौसम विभाग में अब एक बार फिर बदलाव आने का संकेत दिया है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटे में गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। मानसून दोबारा सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते 4 अगस्त से एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिलेगी। आज दो दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
MP में जमकर बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के मुताबिक, 48 घंटे में चंबल, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल में भारी बारिश देखने को मिलेगी। आज ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, उमरिया, सागर, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, सतना, निवाड़ी, मैहर, सिंगरौली, मऊगंज में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
1 जून से 1 अगस्त तक कैसा रहा मौसम
1 जून से 1 जुलाई के मौसम की बात करें, तो इस समय में 55% से ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 58% ज्यादा और पश्चिम मध्य प्रदेश में 52% अधिक वर्षा हुई है। प्रदेश में सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है और इसे 28 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। ग्वालियर राजगढ़ शिवपुरी गुना छतरपुर अशोक नगर निवाड़ी मुरैना शिवपुर टीकमगढ़ में बारिश का कोटा पूरा हो गया है।
सामान्य से 50% ज्यादा पानी गिरा है। दूसरी तरफ आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, जबलपुर, भोपाल, शाजापुर में कम बारिश हुई है और यहां अभी भी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।
सक्रिय है मौसम प्रणाली
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम प्रणाली सक्रिय है। एक मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर बना हुआ है जो रोहतक गोरखपुर दरभंगा होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर पूर्वी खाड़ी तक जा रहा है। ऊपरी हवा का एक चक्रवात पूर्वी उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र में समुद्र तल से कुछ ऊंचाई पर सक्रिय है। हरियाणा के निकटवर्ती क्षेत्र के ऊपर हवा का चक्रीय परिसंचरण भी मौजूद है। इसकी वजह से मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है।