,

देवास से भोपाल लाई जा रही थी अवैध देसी शराब, खजूरी पुलिस ने टोल नाके पर मारा छापा; 3 गिरफ्तार

Author Picture
Published On: 5 August 2025
— Picture Credit- Pixabay

भोपाल | राजधानी में अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। तस्कर जिले की सीमाओं को पार कर दूसरे जिलों से शराब खपाने की फिराक में लगातार सक्रिय हैं। ताजा मामला खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है।

मुखबिर से मिली सूचना

मुखबिर से मिली सूचना पर खजूरी पुलिस ने फंदा टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया। रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार कार जैसे ही टोल से निकलने लगी, पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। जांच में कार की डिक्की और सीटों के नीचे छिपाकर रखी गई 34 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें देसी मसालेदार शराब भरी थी। खास बात यह रही कि शराब की हर पेटी पर “देसी मसाला – जिला देवास” छपा हुआ था।

3 गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सभी भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे देवास जिले के एक ढाबे से यह अवैध शराब भरकर लाए थे और भोपाल में खपाने की तैयारी थी। शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही Ford कार (MP 15 CB 6042) को भी जब्त कर लिया गया है। तीनों युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जांच जारी

पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार भोपाल में अवैध शराब की स्थानीय सप्लाई चेन से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि देवास से शराब की खेप इतनी सहजता से बाहर कैसे निकल पाई और ढाबे से तस्करी का यह नेटवर्क किसके संरक्षण में फल-फूल रहा था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp