भोपाल/गुना | गुना जिले में आई भीषण बाढ़ को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों की तकलीफों पर सरकार की संवेदनहीनता साफ झलकती है।
पटवारी ने आरोप लगाया कि बाढ़ के वक्त जब गुना और आसपास के इलाकों में लोग अपने घर और बच्चे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब सरकार कागजों पर राहत पहुंचा रही थी और असलियत में कैमरे के सामने ‘परीक्षण’ कर रही थी।
प्रशासन का कोई अता-पता नहीं
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का गुना दौरा सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह गया। जनता की नाराज़गी और विरोध के चलते उन्हें हेलीपैड से लौटना पड़ा। लोगों को राहत नहीं मिली, लेकिन नेताओं की तस्वीरें जरूर मीडिया में आ गईं।” पटवारी ने बताया कि बाढ़ के सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू सिटी कॉलोनी और पवन कॉलोनी जैसे क्षेत्रों को मंत्री दौरे की सूची में भी शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में तो पहली मंज़िल तक पानी भर गया था, फिर भी प्रशासन का कोई अता-पता नहीं था।
मुख्यमंत्री जी,
गुना की जनता के इस आक्रोश का संज्ञान लें! जन अपेक्षा थी सरकार राहत देगी, किंतु केवल 40 मिनट के सरकारी दौरे ने दर्द बढ़ा दिया!हो सकता है, आप ज्यादा व्यस्त हों! लेकिन, क्षेत्रीय सांसद को जनता का दुख समझने के लिए थोड़ा समय तो देना ही चाहिए!
कृपया पीड़ा को समझें!… pic.twitter.com/zuRRKUqtzt
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 5, 2025
स्थानीय लोगों के हवाले से पटवारी ने कहा कि राहत सामग्री अब तक सैकड़ों पीड़ित परिवारों तक नहीं पहुंची है। निचले इलाकों में बचाव कार्य इतनी देर से शुरू हुआ कि लोग घंटों फंसे रहे।
4 मांगें
- सभी प्रभावित परिवारों को 24 घंटे के भीतर तात्कालिक सहायता दी जाए।
- बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए विशेष पैकेज घोषित हो।
- घायल लोगों और जिनकी संपत्ति नष्ट हुई है, उन्हें स्वास्थ्य और पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जाए।
- प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि राहत कैंप, दवाइयाँ, भोजन और स्वच्छ पानी तुरंत उपलब्ध कराया जाए।
पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर 8 दिनों के भीतर मुआवजा और राहत कार्य शुरू नहीं हुए तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और प्रदेशव्यापी चक्का जाम करेगी।”
