मनोरंजन | तुलसी और मिहिर के सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि दूसरे सीजन ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है। 25 साल बाद एक बार फिर अपने इस शो के साथ स्मृति ईरानी ने छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है। अपने वापसी के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया है कि एक्टिंग से वह भले ही कुछ समय से दूर थी। लेकिन एक मंझा हुआ कलाकार आज भी उनके अंदर जिंदा है। इस शो ने आते ही टॉप लिस्टेड शोज को पीछे छोड़ दिया।
एकता कपूर के इस डेली सोप को 25 साल बाद वापस लाया गया है। इसकी कहानी दर्शकों को अट्रैक्ट कर रही है। हालत यह है की टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन रहने वाला शो अनुपमा भी पिछड़ चुका है। 25 साल पहले की तरह एक बार फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 पहले नंबर पर बना हुआ है।
तुलसी के आगे फीकी अनुपमा
रूपाली गांगुली साल 2020 में अपने शो अनुपमा के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हुई थी। शुरुआत से ही यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आया। इसकी कहानी में अब तक कई सारे बदलाव आ चुके हैं लेकिन यह टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। अनुपमा अब तक टॉप बहू बनी हुई थी लेकिन तुलसी ने आकर साबित कर दिया है कि टेलीविजन की टॉप बहू उनके अलावा और कोई नहीं है। इस शो ने TRP के चार्ट से अनुपमा को नंबर 1 पोजीशन से हटाकर खुद ये जगह ले ली है।
शो की TRP पर नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के नाम है तो सास और बहू के इस ड्रामा की पिछले हफ्ते की टीआरपी 2.3 है और व्यू टाइम सबसे ज्यादा है। अनुपमा की टीआरपी भी इतनी ही है लेकिन यह दूसरे नंबर पर बना हुआ है। शो की टीआरपी इतनी ज्यादा हाई होने की वजह पहले ही दिन तुलसी की जिंदगी में बताएं गेट ट्विस्ट और टर्न है। लोगों के ये बहुत पसंद आ रहे हैं।
