मनोरंजन | मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक उनके कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की गई है। इस हमले की जिम्मेदारी एक गैंगस्टर ग्रुप ने सोशल मीडिया के जरिए ली है। सुरक्षा एजेंसियां और मुंबई पुलिस इस मामले को लेकर जांच में लग गई है।
Kaps Cafe पर हमला
बता दें कि कनाडा के सूर्य में कपिल शर्मा का Kaps Cafe नाम से एक शानदार कैफे है। इस कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग किए जाने की खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले भी यहां पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस फायरिंग तो जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों ग्रुप ने ली है।
गैंगस्टर ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि कॉमेडियन के कैफे पर हुई इस फायरिंग की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया “राम-राम सभी भाइयों को, Kaps Cafe, surrey में जो फायरिंग हुई है उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमने इसको कॉल की थी स्कोरिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अभी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी।”
पहले भी हो चुकी है फायरिंग
पिछले महीने 9 जुलाई को रात तकरीबन 1:30 बजे कॉमेडियन के कैफे पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इसमें कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन हमलावरों का एक वीडियो सामने आया था। हमले के 10 दिन बाद कैसे वापस से ओपन हो गया था। इसकी जिम्मेदारी राजस्थानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता और वांटेड हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।
