, ,

भोपाल में कांग्रेस का बड़ा आरोप, “MP में महाराष्ट्र से भी बड़ा वोट चोरी कांड”

Author Picture
Published On: 10 August 2025

भोपाल | MP कांग्रेस कार्यालय में उस समय माहौल गर्मा गया, जब पार्टी की मीडिया टीम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का पुनः प्रसारण पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के बीच करवाया। इस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कथित रूप से देशभर में हुए “वोट चोरी” और चुनावी अनियमितताओं के कई मामलों का खुलासा किया था।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, भोपाल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, प्रवक्ता रवि सक्सेना, प्रवीण ढोलपुरे, विक्रम चौधरी, फिरोज सिद्दीकी, संतोष परिहार, आनंद जाट, अभिनव बरोलिया, वरिष्ठ नेता अशोक मारण सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गंभीर खतरे की घंटी

पुनः प्रसारण के बाद मुकेश नायक ने कहा कि राहुल गांधी के सामने लाए गए तथ्य भारतीय लोकतंत्र के लिए “गंभीर खतरे की घंटी” हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं की सूचियों में हेरफेर, फर्जी मतदान और बाहरी लोगों के नाम जोड़कर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया गया है।

नायक का दावा है कि मध्यप्रदेश में यह गड़बड़ी महाराष्ट्र से भी बड़े पैमाने पर हुई। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग पोलिंग बूथों पर दर्ज मिला। कुछ जगहों पर तो एक ही मकान में 100 से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ा गया।

अपने निर्वाचन क्षेत्र का जिक्र करते हुए नायक ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने 32,000 संदिग्ध मतदाताओं की सूची कलेक्टर को सौंपी थी, लेकिन यह सूची न तो निर्वाचन आयोग तक पहुंचाई गई और न ही इसकी जांच हुई।

धांधली का आरोप

उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए “घर-घर मतदान” योजना में भी धांधली का आरोप लगाया। नायक के अनुसार, बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों की मिलीभगत से इन वरिष्ठ मतदाताओं के घर जाकर उनका वोट अपने पक्ष में डलवाया। इतना ही नहीं, कई इलाकों में मतदान केंद्रों को आखिरी समय पर बदल दिया गया, जिससे असली मतदाता वोट न डाल सकें और फर्जी मतदाताओं को मौका मिले।

अल्पसंख्यकों के मताधिकार से जुड़ी अनियमितताओं पर भी नायक ने गंभीर आरोप लगाए। उनके मुताबिक, नए अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची में नहीं जोड़े गए और पहले से पंजीकृत कई मतदाताओं के नाम काट दिए गए। यहां तक कि उनके मतदान केंद्र भी बदल दिए गए, ताकि उनका मतदान प्रतिशत घटे और नतीजों पर असर पड़े।

नायक ने की घोषणा

कार्यक्रम के अंत में नायक ने घोषणा की कि आगामी 13 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में राज्यभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा, ताकि कांग्रेस “लोकतंत्र की इस चोरी” को जनता तक पहुंचा सके।

कांग्रेस का यह आरोप ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी और विपक्ष के बीच चुनावी पारदर्शिता को लेकर बहस तेज हो रही है। हालांकि, इन दावों पर अभी निर्वाचन आयोग या बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp